यष्टी मधुर, शीत, स्निग्ध, वय: स्थापन है इसी लिए योग रूम को यह नाम दिया है।
मराठी – जेष्ठमध
हिंदी- मुलेठी
इंग्लिश-Liquorice
उपयोग
- कास (खासी)
- श्वास (सांस लेने में तकलीफ)
- प्रमेह
- वय: स्थापन
- चक्षुष्य (आंखों के लिए हितकर)
- व्रणरोपण (घाव भरने वाली)
विद्यार्थियों के लिए
यष्टि हिमा गुरु स्वाद्वी चक्षुष्या बलवर्णकृत् ।
सुस्निग्धा शुक्रला केश्या स्वर्या पित्तानिलास्रजित् ।।
व्रणशोथविषच्छर्दितृष्णाग्लानिक्षयापहा । भा. प्र.