विश्वभेषज
वार्ड 1 को विश्व भेषज नाम देने का उद्देश्य
विश्वभेषज का अर्थ संपूर्ण विश्व की श्रेष्ठ औषधी, अनेक व्याधि में उपयोगी । जनरल वार्ड में अनेक व्याधि पर उपचार किया जायेगा इस हेतु से यह नाम दिया है।
मराठी -सुंठ
हिंदी-सोंठ
इंग्लिश-Fresh Ginger
उपयोग
- दीपन(अग्नि डाइजेशन बढ़ाने वाला)
- पाचन
- शोथघ्न (सूजन कम करता है)
- कास (खासी)
- श्वास (सांस लेने में तकलीफ)
- आमवात(हाथ, पैर, शरीर में दर्द, भारीपन)
विद्यार्थीओ के लिये
आर्द्रिका भेदिनी गुर्वी तीक्ष्णोष्णा दीपनी मता ।
कटुका मधुरा पाके रूक्षा वातकफापहा ।
ये गुणाः कथिताः शुण्ठेस्तेऽपि सन्त्यार्द्रकेऽखिला ।। भा. प्र.नागरं कफवातघ्नं विपाके मधुरं कटु ।
वृष्योष्णं रोचनं हृद्यं सस्नेहं लघु दीपनम् ।
कफानिलहरं स्वर्यं विबन्धानाध्मानशूलनुत् ।कटूष्णं रोचनं हृद्यं वृष्यं ….. ।। सु. सू. ४६