विदारी
स्टाफ रूम को विदारी नाम देने का उद्देश्य
विदारी यह वृष्य ,बल बढ़ाने वाली है, थकान दूर करने वाली है । स्टाफ की थकावट दूर हो और उनका बल बढ़े इस हेतु से यह नाम दिया है।
मराठी – भुईकोहळा
हिंदी – भूमी कुष्मांड
Latin name – Pueraria tuberosa
उपयोग
- स्तन्यजनन( माता में दूध को बढ़ाता है)
- वृष्य
- कंठ्य ( कंठ के लिये हितकर)
- कास ( खांसी)
विद्यार्थीयों के लिये
विदारी मधुरा स्निग्धा बृंहणी स्तन्यशुक्रदा ।
शीता स्वर्या मूत्रला च जीवनी बलवर्णदा ।
गुरुः पित्रास्रपवनदाहान् हन्ति रसायनम् ।। भा. प्र.