अपामार्ग
O.T को अपामार्ग नाम देने का उद्देश्य –
क्षारसूत्र के लिए अपामार्ग का क्षार उपयोगी होता है
और प्राकृत प्रसव के लिए अपामार्ग का मूल उपयोग में आता है इसलिए इस रूम को यह नाम दिया है।
मराठी – आघाडा
हिंदी – चिडचिडी
इंग्लिश – prickly chaff flower
उपयोग
- कर्णशूल (कान का दर्द)
- शिरोरोग (सिर दर्द, सिरभारी होना)
- दंतरोग (दात की बिमारिया)
- विषविकार (विषेले प्राणी कांटना)
- भगंदर
विद्यार्थियों के लिए
अपामार्गः सरस्तीक्ष्णो दीपनस्तिक्तकः कटुः ।
पाचनो रोचनश्च्छर्दिकफमेदोऽनिलापहः ।
निहन्ति हृद्रुजाध्मानकण्डूशूलोदरापचीः । भा. प्र.