पुनर्नवा
Labour Room को नाम देने का उद्देश्य –
पुनर्नवा का अर्थ पुनः नया निर्माण करना , यहा प्रसव (डिलीवरी) होंगे , नए बालक के जन्म के हेतु से इस रूम को नाम दिया है।
मराठी – घेटुळी
हिंदी – गदहपुरना
इंग्लिश – Spreading hogweed
उपयोग
- शोथघ्न (सुजन कम करता है)
- दिपन (अग्नी/पचन को बाढता हैं)
- वय: स्थापन (बुढापा आने से रोकता रोकता हैं)
- हृद्रोग (हृदय विकार)
- कास (खासी)
- श्वास (सास लेणे में तकलीफ)
- कुष्ठ (त्वचा की बिमरिया)
विद्यार्थियों के लिए
कटुकषायानुरसा पाण्डुघ्नी दीपनी सरा ।
शोफानिलगरष्लेष्महरी व्रणोदरप्रणुत् ।। भा. प्र.वर्षाभूर्मधुरा तिक्ता कषाया कटुका सरा ।
क्षारोष्णा दीपनी रूक्षा शोफानिलकफापहा ।
हृद्या रूच्या जयेदर्शोव्रणपाण्डुगरोदरम् ।। कै. नि.पुनर्नवास्यार्धपलं नवस्य पिष्टं पिबेद्यः पयसाऽर्धमासम् ।
मासद्ययं तत्त्रिगुणं समांवा जीर्णेऽपिभूयः स पुनर्नवः स्यात् ।
वा. उ. ३९/१५५.