We have 3 IPD rooms:
- शेफाली
- प्रियंगु
- अनंता
शेफाली
IPD रूम को शेफाली नाम देने का उद्देश्य
यह दर्द , सूजन ,व्याधि से रक्षण करती है, इस हेतु से यह नाम दिया है।
मराठी – निरगुंडी
हिंदी – सम्हालु
इंग्लिश – Five leaved chesh
Latin name- Vitex negundo
उपयोग
- वेदनास्थापन(दर्द कम करना)
- शोथहर (सुजन कम करना)
- केश्य (बलो के लिये हितकर)
- कृमी(जंत)
- आमपाचन (आम का पाचन)
- कास (खांसी)
- मेध्य ( स्मृती को बढाना)
- नेत्र्य (आँखो के लिये हितकर)
विद्यार्थियों के लिए
निर्गुडी स्मृतिदा तिक्ता कषाया कटुका लघुः ।
केश्या नेत्रहिता हन्ति शूलशोथाममारुतान् ।। कृमीकुष्ठारुचिश्लेष्मज्वरान्निला हि तद्विधा ।
सिन्दुवारदलं जन्तुवातश्लेष्महरं लघु ।। भा. प्र.
प्रियंगु
IPD room को प्रियंगु नाम देने का उद्देश्य ; इस रूम में आ कर रूग्ण का दौर्बल्य कम हो इस हेतु से यह नाम दिया है।
मराठी – गहुला
हिंदी – फालसा
Latin name- Callicarpa macrophylla
उपयोग
- अग्निमांद्य (भूक ना लगना)
- दौर्बल्य (थकान आना)
- ज्वर (बूखार)
- रक्तातिसार (दस्त मे खून जाना)
- दाह प्रशमन (जलन कम करना)
विद्यार्थियों के लिए
प्रियंगुः शीतला तिक्ता तुवरानिलपित्तहा ।
रक्तातीसारदौर्गन्ध्यस्वेददाहज्वरापहा ।
गुल्मतृड्विषमेहघ्नी तद्वद् गंधप्रियंगुका ।। भा. प्र.
अनंता
IPD कक्ष को अनंता नाम देने का उद्देश्य:
अनंता का अर्थ है जिसका अंत नहीं हो, शाश्वत। IPD रूग्ण का स्वास्थ्य अनंत रहे इस हेतु से अनंता नाम दिया है ।
मराठी – उपळसरी
हिंदी – सारिवा
अंग्रेजी – Indian sarsa parila
उपयोग:
- पित्तशामक (पित्त कम करता है)
- दाहशामक (जलन कम करता है।
- पित्तदुष्ट स्तन्यशोधक (पित्तदृष्टीजन्य स्तन्य को शुद्ध करता है )
- ज्वरघ्न (बुखार कम करता है।)
- रक्तपित्त (शरीर के बहिर्मार्ग मे से जाने वाले रक्त को रोकता है )
- आमवात (संधियों का दर्द कम करता है )
- कुष्ठ (त्वचारोग नाशक)
- शोथनाशक (सुजन कम करता है।)
- दीपन (भूक बढाता है )
- पाचन (पचनशक्ती बढाता है )
- पित्तातिसार (पित्त से उत्पन्न हुए जुलाब कम करता है।)
- पित्तज(पित्तजनित खांसी कम करता है।
- प्रदर (स्रियों के मासिकधर्म के अतिरक्तस्राव को कम करता है।)
विद्यार्थियों के लिए
सारिवायुगलं स्वादु स्निग्धं शुक्रकरं गुरु ।
अग्निमांद्यारुचिश्वासकासामविषनाशनम् ।
दोषत्रयास्रप्रदरज्वरातिसारनाशनम् ।।
(भा. नि.)